देहरादून। आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज भाजपा जिला ऋषिकेश में विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। इसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जॉली ग्रांट में हिमालयन अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोरोना काल में भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भारी संख्या में रक्तदान किया गया। सबको रक्तदान के लिए आगे आना चाहिये क्योंकि रक्तदान जरूरतमंदों को जीवनदान देने का काम करता है। रक्तदान महादान है। एक यूनिट ब्लड तीन लोगों की जिंदगी बचा सकता है।
उन्होंने कहा कि रक्त दान करके आप अपना सामाजिक कर्तव्य निभाइए और लोगों का जीवन बचाइए। प्रत्येक रक्त दाता एक जीवन रक्षक है, रक्तदान से अनगिनत जिंदगी बचाई जा सकती हैं। शिविर में 53 रक्त यूनिट एकत्रित की गई। इसके लिये पूर्व सीएम ने रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया।
रक्त दान शिविर में भाजपा जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, विधायक डोईवाला बृज भूषण गैरोला, युवा मोर्चा प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप नेगी, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, राजेंद्र मनवाल, राजकुमार राज, अशोक राज पंवार, मनीष नैथानी, नगीना रानी, विक्रम नेगी, दीवान सिंह रावत, ममता नयाल, स्वाति डोभाल, चंद्रभान सिंह पाल, विनोद कुमार, भारत मनचंदा, प्रशांत खरोला, अंकित काला, रवि गुसाईं, प्रकाश कोठारी, सोनू शर्मा, पंकज शर्मा, मनवर नेगी, नितिन बर्थवाल, सुरेश सैनी, ईश्वर रौथाण आदि भाजपा कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में रक्तदाता उपस्थित थे।