Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: आपसी विवाद के चलते पिता और बेटी ने उठाया आत्मघाती कदम…

उत्तराखंड: आपसी विवाद के चलते पिता और बेटी ने उठाया आत्मघाती कदम…

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में एक पिता और बेटी ने आपसी विवाद के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों को इलाज के लिए बी.ड़ी.पाण्डे अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

नैनीताल से कालाढूंगी मार्ग में बजूंन गांव की रहने वाली 21 वर्षीय भावना (भगेश्वरी) जोशी और 45 वर्षीय पिता गोपाल दत्त जोशी के बीच शुक्रवार रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने रात में ही आत्मघाती कदम उठा लिया। सवेरे पड़ोस के लोगों ने जब घर में देखा तो वो दंग रह गए। पिता और बेटी अलग अलग कमरों में अचेत पड़े थे। उनके मुंह से झाग निकल रहा था और कमरे से किसी कीटनाशक दवाई की जैसी दुर्गंध आ रही थी। जिसके बाद स्थानीय लोग आनन फानन में दोनों को नैनीताल के बी.ड़ी.पाण्डे अस्पताल ले आए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि बजूंन गांव के रहने वाले गोपाल जोशी काश्तकार थे, जबकि उनकी बेटी भावना नैनीताल के कॉलेज में पढ़ती थी। गोपाल का बेटा दिल्ली की निजी कंपनी में कार्यरत है। भावना की माँ ने भी 18 वर्ष पहले मौत हो चुकी है। दोनों शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …