उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी के नौगांव से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। बस की चपेट में आने से पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बस नौगांव से देहरादून के लिए चली थी कि एक किमी आगे पहुंचने पर सामने से आ रहा मोटरसाइकिल सवार बैंड पर टर्न लेने की वजह से बस के पिछले हिस्से से टकरा गया, जिससे चार वर्षीय बच्ची छिटक कर बस के टायर के नीचे आ गई। इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्ची की पिता को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है।