Thursday , November 20 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : बच्चों के सामने पिटाई से आहत पिता ने लगाई फांसी, परिवार में मचा कोहराम

उत्तराखंड : बच्चों के सामने पिटाई से आहत पिता ने लगाई फांसी, परिवार में मचा कोहराम

रुद्रपुर। एक शादी समारोह में विवाद के बाद पड़ोस के दंपती ने एक युवक की पिटाई कर दी। इसके बाद युवक घर आ गया। इसके बाद उसके घर पहुंच कर आरोपियों ने फिर से युवक के साथ मारपीट की। जिससे आहत होकर युवक ने फांसी लगा ली।मिली जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी अयूब खान उर्फ बंटी शुक्रवार को पड़ोस में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था, जहां स्थानीय दंपती से उसका कुछ विवाद हो गया तो उन्होंने उसकी पिटाई कर दी। घर लौटा तो आरोपी दंपती ने घर में घुसकर सभी के सामने फिर मारपीट की। लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया। कुछ देर बाद पत्नी उसके कमरे में बुलाने गई तो वह फंदे पर लटका हुआ मिला। परिजन उसे फंदे से उतार कर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के पिता मेराजुद्दीन का आरोप है कि बच्चों और परिजनों के सामने मारपीट से आहत होकर बेटे ने खुदकुशी की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply