Friday , July 4 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड फिल्म जगत से जुड़े लोगों से मिले धामी

उत्तराखंड फिल्म जगत से जुड़े लोगों से मिले धामी

देहरादून। आज मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड के सांस्कृतिक कर्मियों और फिल्म उद्योग से जुड़े प्रदेश के कलाकारों ने भेंट की और उत्तराखंड में लोकल फिल्म निर्माण में आ रही समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की।
धामी ने कहा कि उत्तराखंड में सरकार फिल्मों को बढ़ावा दे रही है। फिल्म निर्माण के क्षेत्र में फिल्म जगत से जुड़े लोगों के जो भी सुझाव मिलेंगे, उन सभी सुझावों पर विचार किया जाएगा। प्रदेश में फिल्मों के विकास और कलाकारों को हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत राज्य में फिल्म नीति बनाई गई है।
इस अवसर पर फिल्म उद्योग से जुड़े कलाकारों ने देहरादून शहर के 30 से 40 किमी के दायरे में प्रदेश में फिल्म सिटी की स्थापना किए जाने व फिल्म निर्माण से संबंधित गतिविधियों के लिए सब्सिडी बढ़ाने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने कहा दोनों मांगों पर विचार कर उचित निर्णय लिया जाएगा।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply