Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / अब नरम पड़े हरदा, कहा- मेरा ट्वीट रोजमर्रा जैसा

अब नरम पड़े हरदा, कहा- मेरा ट्वीट रोजमर्रा जैसा

नई दिल्ली। उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत बीते बुधवार को हाथ-पैर बांधे जाने जैसे ट्वीट करने के बाद आज गुरुवार को नरम नजर आये। उनका कहना है कि उनका ट्वीट तो रोजमर्रा जैसा ही था।
गौरतलब है कि हरीश ने बुधवार शाम तीन ट्वीट किए थे, जिनमें उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने के संकेत दिए थे। आज गुरुवार को पार्टी हाईकमान द्वारा बुलाए जाने के बाद उनके तेवर बदले हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि मेरा ट्वीट रोजमर्रा जैसा ही ट्वीट है, मगर आज अखबार पढ़ने के बाद लगा कि कुछ खास है, क्योंकि भाजपा और आप पार्टी को मेरी ट्वीट को पढ़कर बड़ी मिर्ची लग गई है और इसलिये बड़े नमक-मिर्च लगाये हुये बयान दे रहे हैं। इस ट्वीट में उन्होंने उत्तराखंड भाजपा और उत्तराखंड आम आदमी पार्टी को भी टैग किया है।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply