Wednesday , December 18 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: एक पोस्‍टमास्‍टर की ठगी, 1500 लोगों के खाते से गायब हुई जीवनभर की कमाई, पढ़ें क्या है मामला

उत्तराखंड: एक पोस्‍टमास्‍टर की ठगी, 1500 लोगों के खाते से गायब हुई जीवनभर की कमाई, पढ़ें क्या है मामला

बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। जिससे 1,500 से अधिक खाताधारकों की जीवनभर की जमा-पूंजी गायब हो गई है। पोस्टमास्टर के फरार होने के बाद इस घोटाले का खुलासा हुआ, जब खाताधारकों ने अपनी पासबुक ऑनलाइन चेक करवाई और पाया कि उनके खातों में जमा की गई राशि अचानक से गायब हो चुकी है।

ग्रामीणों के अनुसार इस घोटाले में करीब दो करोड़ों की हेराफेरी हुई है। घोटाला तब सामने आया जब सिमगढ़ी उप-डाकघर का पोस्टमास्टर भी फरार हो गया। परेशान ग्रामीणों ने अपनी पासबुक ऑनलाइन चेक की तो उनके खातों में जमा किए लाखों रुपए गायब मिले। ग्रामीणों का कहना है की उनके खातों में लाखों रुपए जमा थे। जो अब शून्य बैलेंस दिखा रहा है। जिसके बाद सूचना पाकर पुलिस की टीम और डाक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।

पुलिस ने जब ग्रामीणों से पासबुक जमा कराने के लिए कहा तो ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि एक मात्र उनके पास पासबुक ही सबूत के रूप में है। अगर वो भी वो पुलिस को सौंप देते हैं तो वे पूरी तरह से ठगे हुए महसूस करेंगे।

मामले को लेकर मुख्य डाक अधीक्षक राजेश बिनवाल का कहना है, कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हालांकि ग्रामीण सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। बता दें घटना के बाद से ग्रामीणों का विश्वास डाकघर व्यवस्था से टूट गया है।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …