Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड पुलिस और STF के हत्थे चढ़ा अंतर्राज्यीय तस्कर, एक करोड़ रुपये का गांजा बरामद

उत्तराखंड पुलिस और STF के हत्थे चढ़ा अंतर्राज्यीय तस्कर, एक करोड़ रुपये का गांजा बरामद

उधम सिंह नगर/ रुद्रपुर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में पुलिस और एसटीएफ की टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यहां पुलिस ने कंटेनर में से 434.738 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय तस्कर राजू अली (उ.प्र.) को गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ट्रक ड्राइवर है और अक्सर झारखंड, बिहार, उड़ीसा जैसे राज्यों में माल पहुंचाता है। इस बार वह रुद्रपुर से एसी लेकर झारखंड गया था और वापसी में सुरेश गुप्ता नामक व्यक्ति के कहने पर गांजा लेकर ऊधमसिंहनगर ला रहा था, ताकि इसे ऊँचे दामों में बेचा जा सके।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ से अधिक है। इस मामले में थाना पुलभट्टा पर FIR संख्या 52/2025, धारा 8/20/29/60 NDPS Act के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …