Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाली युवती गिरफ्तार

उत्तराखंड : अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाली युवती गिरफ्तार

श्रीनगर। पुलिस ने एक युवती को ब्लैकमेल करने के आरोप में हरियाणा से अरेस्ट किया है। युवती पहले युवकों को बात कर झांसे में लेती थी, फिर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपए की डिमांड करती थी।

मिलीं जानकारी के मुताबिक युवती लोगों से पहले बात करती थी, उसके बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करती थी। मामले में कोतवाली कोटद्वार में मामला पंजीकृत किया गया था। जिसके बाद से पुलिस मामले की पड़ताल कर रही थी। मामले में पुलिस ने जांच कर युवती की गिरफ्तारी हरियाणा से की है। अब पुलिस युवती के पूर्व के अपराधों की भी जांच में भी जुट गई है।

बताया जा रहा है कि 4 मई को स्थानीय निवासी कोटद्वार ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी वीडियो एडिट कर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर उससे 3 लाख 54 हजार रुपये वसूल लिए हैं। वहीं मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की। जांच में पता चला कि युवती पंजाब की रहने वाली है और हाल में बिलासपुर हरियाणा में रह रही थी।

एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए युवती की गिरफ्तारी की है। संबंधित युवती द्वारा ही युवक के वीडियो को एडिट कर उसका अश्लील वीडियो बनाया गया था और उससे तीन लाख रुपये से अधिक की ठगी भी कर ली। युवती को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …

Leave a Reply