26 शव बरामद, 197 लोग अब भी लापता
team HNI
February 9, 2021
उत्तराखण्ड, चमोली, चर्चा में, राज्य
122 Views
देहरादून। ऋषिगंगा में आई जल प्रलय से करीब 197 लोगों के अभी लापता होने का अनुमान है। टनल में फंसे हुए करीब 35 मजदूरों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। 26 शव निकाले जा चुके हैं, इनमें से 24 की शिनाख्त हो गई है। सभी शव टनल से और आसपास के क्षेत्रों में नदियों के किनारे से मिले हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने आज सुबह बताया कि टनल में थोड़ा और आगे बढ़े हैं, अभी टनल खुली नहीं है। उम्मीद है कि दोपहर तक टनल खुल जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक आज सारा मलबा साफ होने की उम्मीद है। सुरंग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आइटीबीपी, एसडीआरएफ, सेना, जिला प्रशासन की टीम आपरेशन में जुटी हैं। रातभर चले ऑपरेशन में सुरंग से 130 मीटर तक मलबा हटाया जा चुका है।
2021-02-09