उत्तराखंड : सरकार ने रद्द किए 11 आईएफएस अफसरों के तबादले,
team HNI
July 9, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
156 Views
- दो दिन पहले जारी किया गया था 37 आईएफएस अफसरों के ट्रांसफर का आदेश
देहरादून। दो दिन पहले यानी मंगलवार को उत्तराखंड में हुए 37 आईएफएस के तबादलों में से 11 अफसरों के तबादले रद्द कर दिए गए हैं। त्रिवेंद्र सरकार की ओर से प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं।
गौरतलब है कि अनलॉक-2 में तबादलों को लेकर शून्य सत्र घोषित होने के बाद भी वन विभाग ने बीते मंगलवार को कई अफसरों के कामकाज में बदलाव किया और उन्हें नई जगह तैनात कर दिया था। इनमें प्रमुख वन संरक्षक रंजना को जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाकर प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव का पद दिया गया था। मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजीव भरतरी को जैव विविधता बोर्ड का अध्यक्ष पद दिया गया था। अब ये अफसर अपने पहले वाले पद पर बने रहेंगे।
2020-07-09