देहरादून राज्य सरकार ने कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब राज्य के सरकारी दफ्तरों को सोमवार मंगलवार बुधवार को भी बन्द करने का फैसला लिया है। सचिव स्वास्थ्य पंकज पांडेय की ओर से जारी आदेशो में कहा गया है कि अब सरकारी दफ्तर 28 अप्रैल यानी तक बन्द रखे जाएंगे। बुधवार के बाद इन्हें खोलने पर निर्णय होगा।