चंपावत। जनपद चंपावत के लोहाघाट में पांच साल की मासूम के साथ चचेरे दादा ने रिश्ते को शर्मशार किया है। विकास खंड लोहाघाट के एक गांव में पांच साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सगे चचेरे दादा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक लोहाघाट ब्लाॅक के एक गांव में रिश्ते के चचेरे दादा ने अपनी पांच वर्षीय मासूम पोती के साथ दुष्कर्म किया है। मासूम ने अपनी मां को अपने चचेरे दादा की इन काली करतूत के बारे में बताया तो मां के पैर तले जमीन खिसक गई। मासूम की मां लोहाघाट थाने पहुंची और आरोपी दादा के खिलाफ तहरीर दी। इसके बाद लोहाघाट पुलिस ने आरोपी दादा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा कि आरोपी दादा घटना के बाद से फरार चल रहा है।
लोहाघाट थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मासूम बच्ची की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चचेरे दादा के खिलाफ बीएनएस 65 (2) और पॉक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच पंचेश्वर कोतवाली एसआई पिंकी धामी को सौंपी गई है। पुलिस मासूम का मेडिकल करवा रही है। आरोपी चचेरे दादा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है। जल्द आरोपी दादा को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।