… तो दूल्हा-दुल्हन को आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट रखनी होगी साथ
team HNI
May 15, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
122 Views
- मेहमानों को भी शादी में शामिल होने के लिए पहले करनी होगी कोविड जांच
- प्रदेश सरकार नई गाइड लाइन बनाने की तैयारी में
- शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल बोले आरटी-पीसीआर रिपोर्ट रखना अनिवार्य करेंगे
देहरादून। प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने से सरकार अब और सख्ती बरतने के तैयारी में है। शादी कार्यक्रमों को लेकर राज्य सरकार बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है। बगैर निगेटिव रिपोर्ट के शादी में शामिल होने पर मुुकदमा दर्ज किया जाएगा। राज्य सरकार अब जल्द ही शादियों में आने वाले मेहमानों के लिए कोरोना जांच को अनिवार्य करने की तैयारी कर रही है। अगर सरकार नई गाइड लाइन बनाती है तो फिर दूल्हा-दुल्हन को भी शादी में आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट साथ में रखनी होगी। इसके अलावा राज्य सरकार ने पहले ही यह संकेत दे दिए है कि 18 मई के बाद भी कर्फ्यू को आगे बढ़ाया जा सकता है। राज्य में यह देखने को मिल रहा है की शादी विवाह के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कोरोना संक्रमण के मामले और तेजी से फैल रहे हैं। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शादी में शामिल होने वाले लोगों को कोरोना की नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट रखनी अनिवार्य की गई है।
2021-05-15