Friday , July 4 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / हनुमान जन्मोत्सव में हिंसा के बाद स्कूल बंद रखने के निर्देश, दहशत का माहौल

हनुमान जन्मोत्सव में हिंसा के बाद स्कूल बंद रखने के निर्देश, दहशत का माहौल

रुड़की। हनुमान जयंती शोभायात्रा के दिन हुए बवाल के बाद हरिद्वार जिले के डाडा जलालपुर में शोभा यात्रा पर पत्थर बरसाए गए थे। इतना ही नहीं एक कार ओर झोपड़ी को भी जला दिया गया था। माहौल बिगड़ने के बाद क्षेत्र में स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है। ऐसे में सोमवार को क्षेत्र के दो गांव के पांच स्कूलों पर ताले लटके रहे। भगवानपुर क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में शनिवार की रात हुई पत्थरबाजी और आगजनी की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं। घरों पर ताले लटके हुए हैं और उनके भीतर पशु भी भूखे प्यासे हैं। वहीं डर और दहशत का असर स्कूलों पर भी पड़ा है। बवाल की आशंका के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने पांच स्कूलों को दो दिन के लिए बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।
एसडीएम भगवानपुर ब्रिजेश कुमार तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी कुंदन सिंह ने निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को डाडा जलालपुर के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, डाडा पट्टी गांव के राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल और प्राथमिक विद्यालय एवं फरकपुर के प्राथमिक विद्यालय मंगलवार को भी बंद रहेंगे।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply