हरिद्वार : पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के संक्रमित पंच परमेश्वर महंत की मौत
team HNI
April 29, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, राज्य, हरिद्वार
145 Views
हरिद्वार। यहां स्थित पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के पंच परमेश्वर श्रीमहंत मनीष भारती की आज गुरुवार को एम्स ऋषिकेश में मौत हो गयी।
श्रीमहंत कोविड संक्रमित थे और उन्हें आठ दिन पूर्व एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। अखाड़े के श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने संत के कोविड संक्रमित होने की पुष्टि की है। उनके असामयिक निधन से संतों में शोक की लहर है।
2021-04-29