Thursday , July 3 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : इन जिलों में आज भारी बारिश और ओलावृष्टि के आसार

उत्तराखंड : इन जिलों में आज भारी बारिश और ओलावृष्टि के आसार

देहरादून। आज बुधवार को राज्य के पर्वतीय जिले उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में कई जगह भारी बारिश के साथ बर्फबारी और बिजली गिरने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में कई स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ बारिश हो सकती है। मैदानी जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
 राजधानी व आसपास के इलाकों में आज बुधवार को दोपहर बाद पहले तो तेज हवाएं चलीं और फिर आसमान में काले घने बादल छाए। इसके बाद बारिश शुरू हो गई है।आसपास के कई इलाकों में एक या दो बार हल्की बारिश होने के साथ ही तेज हवाएं चलेंगी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और थंडर स्टार्म की सक्रियता के चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा।

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply