उत्तराखंडः अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी बारिश
team HNI
July 14, 2021
अल्मोड़ा, उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, राज्य
153 Views
- मौसम विभाग ने किया यलो अलर्ट जारी
देहरादून। अगले 24 घटों में पहाड़ी जिलों में भंयकर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़ आदि जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। चमोली जिले में सोमवार से बारिश हो रही है। आज भी आसामान घनघोर बना हुआ है। लगातार बारिश होने से पहाड़ी क्षेत्रों में पारंपरिक जल स्त्रोत रिजार्च हो गए हैं। वहीं बरसाती नाले-खाले उफान पर हैं। बारिश होने से मैदानी क्षेत्रों में उमस से लोगों को राहत मिल रही है। लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में आसमान पर बादल छाने के बाद लोग सिहर उठते हैं। यहां जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कें टूटने से लोगों को आवाजाही करने में दिक्कत हो रही है।
2021-07-14