जिला जज सस्पेंड
team HNI
December 23, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
128 Views
देहरादून। उत्तराखंड हाई कोर्ट ने जिला जज देहरादून प्रशांत जोशी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। उनको निलम्बन अवधि में रुद्रप्रयाग कोर्ट से अटेच करने के आदेश जारी हुए हैं। हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल एचएस बोनाल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिला जज प्रशांत जोशी 21 व 22 दिसम्बर को मसूरी कोर्ट सरकारी वाहन से न जाकर केके सोनी नामक व्यक्ति की निजी ऑडी कार से गए थे। सोनी के विरुद्ध कुछ दिनों पहले ही राजपुर थाने में गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। केके सोनी की ओर से एफआरआई निरस्त करने के लिए हाई कोर्ट में रिट दाखिल की गई है। यह निजी कार मसूरी स्थित सरकारी कोर्ट परिसर के बाहर खड़ी दिखी है। हाई कोर्ट ने इस कार के नम्बर का उल्लेख भी अपने आदेश में किया है। इसे सरकारी सेवा मानकों का उल्लंघन माना गया है।
2020-12-23