उत्तराखंड : सीडीएस में ऑल इंडिया टॉपर बने कालाढूंगी के हिमांशु
team HNI
June 6, 2022
उत्तराखण्ड, चर्चा में, नैनीताल, राज्य
131 Views
कालाढूंगी। नैनीताल जनपद के कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के लामाचौड़ निवासी हिमांशु पांडे ने सीडीएस परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप किया है। अब हिमांशु भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून (आईएमए) में प्रशिक्षण लेंगे। हिमांशु की सफलता पर परिवार समेत पूरे कालाढूंगी में खुशी की लहर है।
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) की परीक्षा में हिमांशु ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। हिमांशु की इंटर तक की शिक्षा हल्द्वानी के एबीएम स्कूल से हुई। 12वीं में 95% अंक प्राप्त किए थे। फिर द्वाराहाट अल्मोड़ा से बीटेक की शिक्षा ली। वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ सेना में जाने की तैयारी करते रहे। अब सीडीएस की परीक्षा में हिमांशु ने टॉप किया है।
CDS UPSC UPSC EXAM UPSC RESULT 2022-06-06