उत्तराखंड : हनी ट्रेप कर ब्लैकमेल करने वाले गैंग का भंडाफोड़
team HNI
June 13, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, राज्य
143 Views
रुद्रपुर। हनी ट्रेप कर ब्लैकमेल करने वाले गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। आरोपी युवतियां युवकों को कॉल कर अपने साथ कमरे में ले जाती थी। इसके बाद अन्य युवक उनके परिजन बनकर पहुंचते थे।
वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर मोटी रकम मांगी जाती थी। इससे भी दिलचस्प बात यह है कि गैंग का एक सदस्य पुलिस की वर्दी में ही पहुंचकर कार्रवाई करने की धमकी देता था। पुलिस ने गोला रोड लाल कुआं निवासी मो. यामीन की तहरीर पर गैंग के तीन सदस्य कुलविंदर निवासी शांतिविहार रुद्रपुर, मोनू निवासी सिरौली बरेली व दीवान सिंह निवासी कालाढूंगी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपी बलवीर निवासी धुमखेड़ा नानकमत्ता, दीपा निवासी नानकमत्ता व पूजा फरार हैं। आरोपियों ने पीड़ित मो. यामीन को ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये मांगे थे। इसमें से 27 हजार रुपये वह आरोपियों को दे भी चुका है।
2021-06-13