चंपावत। सोमवार रात तेज हवा में पाखड़ का पेड़ उखड़कर गिरने से उसके नीचे सो रहे पति-पत्नी और उनकी चार माह की मासूम पोती की दबकर मौत हो गई। वहां बैठे अन्य लोगों ने भागकर जान बचाई। हादसा रेलवे क्षेत्र में हुआ है। सूचना पर अग्निशमन, पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि मृतक दंपती यहां कबाड़ बीनकर गुजर-बसर करते थे।
हादसे में शाहजहांपुर के निगोई थानाक्षेत्र के मिलकिया गांव निवासी अमर सिंह (45) पुत्र प्यारे और उसकी पत्नी सुनीता (42) की घटनास्थल में ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल उनकी तीन माह की पोती आशा पुत्री नरेश ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई।
Check Also
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …