Tuesday , December 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड में बड़ा हादसा, ITBP जवानों से भरी बस पलटी, कई जवान घायल…

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, ITBP जवानों से भरी बस पलटी, कई जवान घायल…

टिहरी। उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन किसी न किसी जिले में सड़क हादसे में लोगों को जान गंवानी पड़ती है। प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ज्यादातर सड़क हादसे होते हैं। वहीं अब ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव ड्यूटी से लौट रही आईटीबीपी जवानों से भरी बस पलट गई। जिसमें से 24 जवान घायल हो गए हैं। 17 घायल जवानों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंड़ी और 7 जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए नरेंद्र नगर लाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। बस ऋषिकेश से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी।

प्रत्यक्षदर्शी नरेंद्र डंगवाल ने बताया कि आईटीबीपी की दो बसें जवानों को लेकर जा रही थी, तभी ताछिला के पास पहली बस के ब्रेक फेल हो गए और बस सड़क पर पलट गई। उन्होंने बताया कि आगरा खाल की तरफ आईटीबीपी की दूसरी बस के भी ब्रेक फेल हो गए थे, लेकिन चालक की सूझबूझ से बस सवार सभी जवान सुरक्षित हैं।

यहाँ भी पढ़े: उत्तराखंड: बारातियों से भरी मैक्स खाई में गिरी, तीन की मौत, 10 गंभीर घायल

बता दें कि बीते रोज कोटद्वार में बारातियों से भरी मैक्स 200 फीट गहरी खाई गिरी थी। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हुई, जबकि 10 लोग घायल हो गए थे।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …