उत्तराखंड : देश के आखिरी गांव माणा में भी पहली बार बजी मोबाइल की घंटी
team HNI
December 10, 2022
उत्तराखण्ड, चमोली, चर्चा में, राज्य
91 Views
देहरादून। भारत के आखिरी और चमोली जिले के सीमांत गांव माणा में आज शनिवार से 4जी सेवा शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ धाम के निकट माणा गांव में वर्चुअली जियो की 4जी सेवा का शुभारंभ किया।
इस दौरान धामी ने कहा कि सैन्य बलों, चार धाम, हेमकुंड साहिब सहित तीर्थयात्रियों और स्थानीय जनमानस को 4जी सेवा का लाभ मिलेगा। लंबे समय से इस क्षेत्र में बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी की जरूरत महसूस की जा रही थी।4700 से अधिक रिलायंस जियो टावरों से उत्तराखंड के हजारों गांवों को कनेक्टिविटी सुविधा मिल रही है। बदरीनाथ मंदिर तथा केदारनाथ मंदिर को रिलायंस जियो द्वारा डेडीकेटेड कनेक्टिविटी लाइनें उपलब्ध करायी गयी हैं।
2022-12-10