डिमर से तेल कलश गाड़ू घड़ा बदरीनाथ के लिए रवाना
team HNI
May 16, 2021
आस्था, उत्तराखण्ड, चर्चा में, राज्य
147 Views
- कल खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, 18 मई को बदरीनाथ के
गोपेश्वर। रविवार को भगवान बदरी विशाल का तेल कलश गाड़ू घड़ा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर डिमर से बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले साल की तरह इस बार भी चार धाम यात्रा आम श्रद्धालुओं के लिए आयोजित नहीं की जा रही है। भक्त सिर्फ ऑनलाइन ही चारों धामों में पूजा अर्चना और दर्शन कर सकेंगे। सोमवार 17 मई को जहां केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे वहीं 18 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।
2021-05-16