रुद्रप्रयाग। बीते शनिवार की देर रात हुई बारिश के बीच भूस्खलन से केदारनाथ हाईवे दो स्थानों पर बंद हो गया। राजमार्ग पर पहाड़ी से मलबा आने के कारण सैकड़ों वाहन फंसे रहे और मार्ग का खुलने का इंतजार करते रहे।गौरतलब है कि बीती रात से ही केदारघाटी में बारिश हो रही है, जिस कारण राजमार्ग पर ऊपरी पहाड़ी से मलबा आ रहा है। यह मलबा ऑल वेदर कार्य के बाद से राजमार्ग पर आने लगा है। ऑल वेदर कार्य के बाद से राजमार्ग पर सफर करना खतरनाक साबित हो रहा है। जगह-जगह राजमार्ग पर डेंजर जोन उभर आये हैं। जहां पर वाहन चालकों को आवागमन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।देर रात हुई बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर बांसबाड़ा और अगस्त्यमुनि के पास भारी मात्रा में मलबा आ गया, जिससे मार्ग बाधित हो गया। मलबे को साफ करने के लिए आज रविवार की सुबह एनएच विभाग की मशीनें मौके पर पहुंची, लेकिन ऊपरी पहाड़ी से मलबा गिरने के साथ ही बारिश भी होती रही। ऐसे में कार्य करने में दिक्कत होती रही, लेकिन जैसे ही बारिश बंद हुई तो मलबा हटाने के कार्य को तेजी से किया गया और राजमार्ग को खोला गया. बांसबाड़ा में करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद राजमार्ग को खोला गया, जिसके बाद केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों का आवागमन शुरू हो सका।
