उत्तराखंड : गाड़ी बैक करते समय बुझा घर का इकलौता चिराग
team HNI
June 19, 2020
उत्तराखण्ड, चर्चा में, नैनीताल, राज्य
165 Views
- थापला ग्राम प्रधान का डेढ़ वर्षीय इकलौता बेटा खेलते समय बैक हो रही गाड़ी के नीचे आया, मौत
नैनीताल। सरोवरनगरी के समीप थापला में एक डेढ़ वर्षीय मासूम की गाड़ी के नीचे आने से एक घर का इकलौता चिराग बुझ गया। घटना खुर्पाताल के पास थापला गांव की है।
मिली जानकारी के अनुसार थापला निवासी ग्राम प्रधान नीमा नेगी और दीपक नेगी का डेढ़ वर्षीय इकलौता बेटा घर के अंदर खेल रहा था। बताया कि घर के आंगन में ग्राम प्रधान के भतीजे ईश्वर नेगी द्वारा गाड़ी पीछे करते वक्त बच्चा भागकर गाड़ी के पीछे आ गया। बच्चा पिकअप से टकराकर बेहोश हो गया। परिवार के सदस्य आनन फानन में बच्चे को बीडी पांडे अस्पताल ले आए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। माता पिता का यह एक ही बच्चा था। अस्पताल में रो-रो कर माता पिता अपने बच्चे को पुकारते रहे। यह देखकर वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें भर आईं।
2020-06-19