Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड: गुलदार ने व्यक्ति को बनाया निवाला, ग्रामीणों में आक्रोश

उत्तराखंड: गुलदार ने व्यक्ति को बनाया निवाला, ग्रामीणों में आक्रोश

पौड़ी। प्रदेश में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। विकास खंड पौड़ी के ग्राम पंचायत बाड़ा में गुलदार ने नेपाल मूल के एक व्यक्ति को निवाला बना लिया। वह गांव के समीप धारे में मकर संक्रांति के स्नान को सुबह करीब 6 बजे गया था। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी प्रशासन और वन विभाग को दी है।

वहीं ग्राम पंचायत बाड़ा में गुलदार के हमले की घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। प्रशासन व वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुलदार दिखाई देने को लेकर लगातार वन विभाग को जानकारी दी जा रही थी। बावजूद इसके वन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। बाड़ा में मृतक का नाम लक्ष्मण बहादुर बताया जा रहा है।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …