Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / अल्मोड़ा / उत्तराखंड: शोक में बदला नए साल का जश्न, तेंदुए ने महिला को बनाया निवाला

उत्तराखंड: शोक में बदला नए साल का जश्न, तेंदुए ने महिला को बनाया निवाला

अल्मोड़ा। विकास खंड सल्ट के खोल्यो क्यारी में गांव में घास काटने गई महिला को तेंदुए ने मारा दिया। इसकी सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर घटना स्थल पहुंची।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला देर रात किसी आवश्यक कार्य से घर के आसपास निकली थी। तभी घात लगाए बैठे तेंदुए ने महिला पर अचानक हमला कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने और मौके पर पहुंचने से पहले ही तेंदुए महिला को जंगल की ओर घसीट ले गया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। वन विभाग और प्रशासन को तुरंत सूचना दी गई, जिसके बाद वन कर्मी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

वन विभाग की टीम और ग्रामीणों के सर्चिंग के कुछ समय बाद घटना से कुछ दूरी पर महिला का क्षत विक्षत शव मिला। इस घटना ने एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में मानव-वन्यजीव संघर्ष की गंभीर समस्या को उजागर कर दिया है। आए दिन जंगली जानवर आबादी वाले क्षेत्रों में घुसकर जान-माल का नुकसान कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद ठोस और स्थायी समाधान की दिशा में पर्याप्त कदम उठते नजर नहीं आ रहे हैं।

ग्रामीणों की मांग है कि प्रभावित क्षेत्र में तेंदुए की निगरानी के लिए ट्रैप कैमरे लगाए जाए। गश्त बढ़ाई जाए और आवश्यकता पड़ने पर तेंदुए को आबादी से दूर सुरक्षित क्षेत्र में भेजने की कार्रवाई की जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता, मुआवजा और हर संभव मदद प्रदान की जाए, ताकि उनका जीवन दोबारा पटरी पर आ सके।

मामले में डीएफओ दीपक कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर वन विभाग की टीम को तैनात कर दिया गया है। 2 पिंजरे भी तेंदुए को पकड़ने के लिए लगा दीए गए हैं। इसके साथ ही क्षेत्र में कैमरा ट्रैप लगाए जा रहे हैं, ताकि तेंदुए की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा सके। डीएफओ ने कहा कि ग्रामीणों की सुरक्षा वन विभाग की प्राथमिकता है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है। टीम द्वारा क्षेत्र की नियमित गश्त की जा रही है। बाघ की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …