रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, ताजी घटना रुद्रप्रयाग जिले में बड़ा हादसा हो गया। यहां तिलवाड़ा-रतनपुर घेघड़खाल लिंक मार्ग पर मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राथमिक तौर पर जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक मैक्स वाहन तिलवाड़ा से रतनपुर की ओर जा रहा था। तभी बीच रास्ते में रतनपुर के पास ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और वाहन बेकाबू होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंचीं। एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतरकर वाहन सवार लोगों का रेस्क्यू किया और उन्हें ऊपर सड़क पर लेकर आए। इसके बाद सभी को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल है।
Hindi News India