Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / चमोली : गहरी खाई में गिरा वाहन, तीन की मौत!

चमोली : गहरी खाई में गिरा वाहन, तीन की मौत!

चमोली। उत्तराखंड में पहाड़ी जिलों में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है। ऐसे में चमोली के घाट-रामणी मोटरमार्ग पर देर रात घूनी गांव के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौसम खराब होने के कारण इस दुर्घटना का पता आज शनिवार की सुबह लग पाया। जानकारी के मुताबिक रामणी गांव के ग्राम प्रधान सूरज पंवार ने बताया कि वाहन रामणी गांव से घूनी जा रहा था। शनिवार को सुबह जब रामणी गांव से वाहन घूनी गांव की ओर जा र‌हा था, तो वाहन में सवार लोगों ने खाई में गाड़ी गिरी देखी। जिसके बाद अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना राजस्व पुलिस को भी दी गई। दुर्घटना में देवेंद्र सिंह (33) पुत्र कैलाशी सिंह, प्रकाश सिंह (30) पुत्र कुंदन सिंह और तोता राम (40) सभी रामणी गांव निवासी की मृत्यु हो गई है।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …

Leave a Reply