नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने खानपुर से चुने गए निर्दलीय विधायक उमेश कुमार शर्मा के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की। इस मामले को सुनने के बाद न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की एकलपीठ ने उमेश से तीन सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है।अब इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 26 जुलाई की तिथि नियत की गई है।
गौरतलब है कि देवकी कला लक्सर निवासी वीरेंद्र कुमार ने खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा के नामांकन में दिये गए शपथ पत्र में कई तथ्य छुपाने का आरोप लगाया है। इस याचिका में उमेश कुमार शर्मा के खिलाफ विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन 29 आपराधिक मामलों की सूची देते हुए कहा गया है कि उमेश शर्मा ने केवल 16 मामलों की सूची ही शपथ पत्र के साथ निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पेश की है। जबकि मुख्य अपराधों को छुपाया गया है
साथ ही याचिका में यह भी कहा गया है कि वोटरों को प्रभावित करने के लिए उमेश शर्मा ने पुलिस के साथ मिलकर पैसे बांटे। इसलिए उनके चुनाव को निरस्त किया जाए। हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए विधायक उमेश कुमार शर्मा को तीन सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है।
Home / उत्तराखण्ड / नैनीताल : उमेश के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने खानपुर विधायक से मांगा जवाब
Tags HIGH COURT NAINITAL HIGH COURT UMESH KUMAR SHARMA
Check Also
उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत
नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …