उतराखंड : सरकारी अस्पतालों में अब 258 तरह की पैथोलॉजी जांचें होंगी मुफ्त
team HNI
June 10, 2022
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य, हेल्थ
112 Views
देहरादून। धामी सरकार ने प्रदेश की जनता को बड़ी राहत दी है। अब उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में 258 तरह की पैथोलॉजी जांचें निशुल्क होंगी। इससे राज्य के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें जांच कराने से पहले बिल कटाने के झंझट से भी मुक्ति मिल जाएगी। धन सिंह रावत उत्तराखंड ने सरकारी अस्पतालों में 258 तरह की पैथोलॉजी जांचें निशुल्क करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य महानिदेशालय में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को पैथोलॉजी जांच निशुल्क दी जाएं।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में जांच के लिए शुल्क लिए जाने से मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सभी जांचें निशुल्क की जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में अभी 207 तरह की पैथोलॉजी जांचें हो रही थी जिन्हें बढ़ाकर अब 258 करने का निर्णय लिया गया है।
DHAN SINGH RAWAT health UTTARAKHAND GOVERNMENT 2022-06-10