Tuesday , December 17 2024
Breaking News
Home / अपराध / उत्तराखंड: देह व्यापार में लिप्त दो महिलाओं सहित एक पुरुष गिरफ्तार

उत्तराखंड: देह व्यापार में लिप्त दो महिलाओं सहित एक पुरुष गिरफ्तार

ऊधमसिंह नगर। रुद्रपुर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने एक घर में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ पुलिस ने देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बता दें कि पुलिस को खबर मिली थी कि साई कलेक्शन वाली गली में एक घर में देह व्यापार चल रहा है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद जीतों कंबोज की अगुवाई में टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस स्थान पर छापेमारी की कार्रवाई की। जिसमें एक पुरूष और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143 बी0एन0,एस0 और 3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार अधिनियम 1956 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …