Tuesday , July 1 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : आज से कहीं भी और किसी भी सरकारी दुकान से लें राशन

उत्तराखंड : आज से कहीं भी और किसी भी सरकारी दुकान से लें राशन

राहतभरी खबर

  • उत्तराखंड में आज से 7500 सस्ते गल्ले की दुकानों पर वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत किसी राशन कार्ड पर पूरे देश में मिल सकेगा सस्ता राशन

देहरादून। उत्तराखंड में आज बुधवार से 7500 सस्ते गल्ले की दुकानों पर वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू हो गई है। इस योजना के शुरू होने से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के तहत राशन कार्ड पर किसी भी दुकान से सस्ता राशन मिल सकेगा। वहीं, दूसरे राज्यों में बने कार्ड से भी प्रदेश में राशन उपलब्ध होगा। 
खाद्य आपूर्ति विभाग ने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू करने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। अभी प्रदेश में 9200 सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से 23 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को सस्ता राशन वितरित किया जाता है, जिनमें से केवल 7500 दुकानों में बायोमेट्रिक मशीनें लग पाई हैं, जबकि 1700 दुकानों में बायोमेट्रिक मशीन नहीं लगी है। 
सचिव खाद्य आपूर्ति सुशील कुमार ने बताया कि आज बुधवार से प्रदेश के 7500 दुकानों में वन नेशन वन राशन की योजना शुरू हो गई है। एनएफएसए के तहत आने वाले प्राथमिक और अंत्योदय राशन कार्ड धारकों पर यह स्कीम लागू होगी। इनकी संख्या 13 लाख से अधिक है। बायोमेट्रिक के माध्यम से सस्ता राशन वितरित किया जाएगा

About team HNI

Check Also

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से जुड़ी महिलाएं बनेंगी सौर सखी, हर जिले में दिया जायेगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ संवाद देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने …

Leave a Reply