सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में युवकी की हत्या की
team HNI
August 20, 2021
अल्मोड़ा, उत्तराखण्ड, चर्चा में, राज्य
185 Views
- जहर गटककर खुद भी की आत्महत्या
अल्मोड़ा। एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में युवती की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। स्कूटी से 4 किमी दूर भागकर जहर पीकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर को करीब 3 बजे सोमश्वर निवासी अंजली अपनी दादी के साथ घर में थी। स्कूटी में सरफिरा आशिक दीपक भंडारी उनके घर में घुस गया। अंजली पर चाकू से वार कर दिया। घटना के वक्त उसकी दादी दूसरे कमरे में सोई हुई थी। लहूलुहान हालत में परिजन अंजली को को 108 एंबुलेंस की मदद से अंजली को पीएचसी सोमेश्वर ले गए। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्यारा घटना को अंजाम देने के बाद कौसानी मोटर मार्ग की ओर करीब 4 किलोमीटर दूर भाग गया। वहां पर उसने जहर गटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जब आरोपी की तलाश की तो वह बेहोशी की हालत में मिला। सोमेश्वर में प्राथमिक उपचार के बाद बागेश्वर भेज दिया गया मगर इलाज के दौरान दीपक ने भी दम तोड़ दिया।
2021-08-20