हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में आज मंगलवार दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां दो बाइकों की आपस में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में युवती की मौत हो गई वही तीन लोग घायल हो गए जिनकों पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय नेहा यादव (निवासी सीतापुर ज्वालापुर) बाइक पर अपने भाई के साथ फैक्ट्री के लिए निकली थी। तभी वो एकम्स चौक पर ही पहुंचे ही थी कि सामने से तेज गति से आती एक अन्य बाइक से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर पीछे बैठी नेहा उछलकर काफी दूर जा गिरी। वहीं उसका भाई और दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों को भी गंभीर चोटें आईं।
मुख्य चौराहे पर हुए इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। तत्काल इसकी सूचना 108 और सिडकुल थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची सिडकुल पुलिस ने तीनों घायलों को 108 की मदद से पास में स्थित मेट्रो अस्पताल पहुंचाया। मौके पर ही दम तोड़ चुकी नेहा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया।