देहरादूनः उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने पीसीएस मुख्य परीक्षा (UKPSC PCS Mains Exam 2022) का बदला हुआ शेड्यूल जारी कर दिया है। अब आयोग 14 अक्टूबर 2022 से कंबाइंड स्टेट (सिविल) अपर सबऑर्डिनेट सर्विस (मुख्य) परीक्षा आयोजित करेगा।वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने कंबाइंड स्टेट (सिविल) अपर सबऑर्डिनेट सर्विस (मुख्य) परीक्षा दौर के लिए अर्हता प्राप्त की है, वे यूकेपीएससी पीसीएस संशोधित मेन्स परीक्षा तिथि 2022 को आधिकारिक वेबसाइट- psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा संयुक्त राज्य (सिविल) अपर सबॉर्डिनेट सर्विस परीक्षा के माध्यम से कुल 318 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को पुलिस उप निरीक्षक, वित्त अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रार, उप शिक्षा अधिकारी, सहायक निदेशक सांख्यकी जैसे पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।बदले हुए शेड्यूल के मुताबिक अब यूकेपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2022 के बीच होगा। पहले परीक्षा का आयोजन 20 से 23 अगस्त 2022 के बीच होना था। आयोग की ओर से जारी किए गए नोटिस में बताया गया है कि परीक्षा के लिए सही समय प्रवश पत्र जारी किए जाएंगे।
Hindi News India