मदिरालयों में मदिरा के शौकीनों का सुबह 5 बजे से जमावड़ा
team HNI
June 9, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, राज्य
149 Views
देहरादून। कोरोना कर्फ्यू में थोड़ी सी ढील मिलने के बाद प्रदेश के मदिरालयों में सुबह 5 बजे से भीड़ जुटने लग गए थे। शराब के दुकानों पर भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे मदिरा के शौकीनों की कीस्मत की खुल गए हो। शराब के ठेके खुलने से पहले लोग शराब लेने के लिए कतार में लग गए थे। शराब के ठेकों पर पुलिस तैनात की गई है। हालांकि हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। विदित हो कि शराब की दुकानें इस हफ्ते 3 दिन खुलेंगे।
2021-06-09