Wednesday , November 19 2025
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : लोगों को ठगने वाला फर्जी फौजी गिरफ्तार

उत्तराखंड : लोगों को ठगने वाला फर्जी फौजी गिरफ्तार

रुद्रप्रयाग। फौजी की वर्दी पहनकर लोगों से ठगी करने वाला शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 11 दिसंबर को पीड़ित सुरेंद्र सिंह ने कोतवाली में आकर पुलिस को बताया था कि अपने को भारतीय सेना में कार्यरत होना बताते हुए एक युवक ने उनके होटल में खाना खाया। इसी दौरान उसने भरोसे में लेकर आर्मी कैंटीन से सस्ता सामान दिलाने का झांसा दिया और उनकी मोटर साइकिल व 3000 रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने आर्मी की वर्दी पहने हुए फर्जी फौजी को लंगासू थाना कर्णप्रयाग जिला चमोली में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की शिनाख्त 22 वर्षीय हिमांशु नेगी पुत्र संजय सिंह नेगी, निवासी बैंरागना मंडल थाना गोपेश्वर जिला चमोली के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि वह पूर्व में टिहरी व चमोली में इस तरह की वारदात अंजाम दे चुका है। वह टिहरी से चोरी के मामले में व चमोली से छेड़खानी एवं पॉक्सो के मामले में जेल भी जा चुका है। 

About team HNI

Check Also

कोल्ड्रिफ कफ सिरप मौत केस में एमपी पुलिस का बड़ा एक्शन, श्रीसन कंपनी का मालिक गिरफ्तार

चेन्नई। पूरे देश में ‘जहरीली’ कफ सिरप पीने से करीब 20 बच्चों की मौत का …

Leave a Reply