ऋषिकेश। नशाखोरी बनी बड़ी समस्या। नशे के सामान की मांग जैसे-जैसे बढ़ रही है। वैसे वैस नशा करने वालों के साथ ही तस्करों की संख्या भी बढ़ रही है। ऋषिकेश एसओजी देहात की टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 290 अलग-अलग ब्रांड के नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। हरिद्वार से यह नशा लाकर यह लोग ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में सप्लाई करते थे। गिरफ्तार एक आरोपित ने फार्मा किया हुआ है। ज्वालापुर हरिवार की एक क्लिीनिक काम करता है। इस कारण उसे इस तरह की दवाइयों का बेहतर जान था, जिसका वह दुरुपयोग नशा तस्करी में कर रहा था। इसी बीच चेकिंग के दौरान हरिद्वार रोड राजकीय महाविद्यालय परिसर के सामने भरत विहार स्थित खाली ग्राउंड के पास से बिना नंबर की स्कूटी में दो व्यक्तियों को रोककर चेक किया तो उनके पास भारी मात्रा में दो अलग-अलग ब्रांड के नशीले कुल 290 इंजेक्शन बरामद हुए। मौके पर औषधि निरीक्षक अनीता भारती को मौके पर बुलाकर उपरोक्त बरामद दवाइया चेक करवाई गई। एसओजी की टीम ने मौके से कासिब पुत्र एहसान अली निवासी बकरा मार्केट ज्वालापुर हरिद्वार और रिजवान पुत्र रियाज निवासी बकरा मार्केट ज्वालापुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया।
Hindi News India