हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक जमानत पर छूटे दरिंदे ने दो मासूम बच्चियों से दुष्कर्म का प्रयास किया। गनीमत रही कि बच्चियों के शोर मचाने पर मां आ गई और बड़ी घटना होने से बच गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले साल अगस्त महीने में बद्रीपुरा में एक बच्ची के साथ छेड़छाड़ और उसके साथ अश्लील हरकत करने के मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत जेल गया था। जहां से कुछ दिन पहले ही जमानत पर छूट कर आया था। आरोपी ने एक बार फिर से बद्रीपुरा क्षेत्र में दो बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने लगा। वहीं, एक महिला ने आरोपी की हरकत को देखते हुए उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। गनीमत रही कि बच्चियों के शोर मचाने पर मां मौके पर आ गई। जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। पुलिस ने घटना के कुछ घंटे बाद ही बनभूलपुरा निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर फिर से जेल भेज दिया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि बद्रीपुरा निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को दोपहर साढ़े 11 बजे उनकी दो मासूम बच्चियां दुकान के आगे बैठी थीं। इस बीच एक युवक पहुंचा और बच्चियों के सामने अश्लील हरकत करने लगा। आरोपित गलत इरादे से दुकान में पहुंचा था। बच्चियों के शोर करने पर जब वह नीचे आई तो आरोपित मौके से भाग गया। मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की पहचान की और उसे दबोच लिया। आरोपी ने सात महीने पहले भी इसी क्षेत्र में एक बच्ची का पीछा कर उससे दुष्कर्म का प्रयास किया था। इस मामले में वो कुछ समय पहले जेल से जमानत पर बाहर आया है।