रुड़की। हरिद्वार के रुड़की में एक हैरान करने वाले मामले का खुलासा हुआ है जहां पुलिस ने जादुई लोटे के नाम पर लोगों को ठगने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने मामले का खुलासा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि रुड़की कोतवाली प्रभारी और एएसपी कुश मिश्रा देर रात क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें दो युवक बाइक पर खड़े हुए दिखाई दिए। जिस पर उन्होंने बाइक सवार युवकों से पूछताछ की और देर रात तक खड़े होने का कारण पूछा, लेकिन वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
इसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाश ली तो उनके पास से 6 आधार कार्ड बरामद हुए। एक आधार कार्ड पर नाम अंकुर तो दूसरे पर अमित था। जबकि, उनका असली नाम मुकीम निवासी इकबालपुर थाना झबरेड़ा और शोएब निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर है। हालांकि, एक-एक अन्य आधार कार्ड में उनका नाम अलग और पता आदि भी गलत था। इसके अलावा आरोपियों के पास से एक काली टेप से लिपटा हुआ एक लोटा भी मिला। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि वो सोशल मीडिया पर जादुई लोटे की वीडियो डालते हैं। जिसमें बताते हैं कि इस लोटे से उनके घर में सुख संपत्ति आएगी और उनकी परेशानी दूर होगी। इसके बाद लोगों को जाल में फंसाकर लोटे को बेच देते थे। और फिर मोटा पैसा कमाते थे।
एसपी देहात ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी किसी से व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से बात कर रहे थे। हालांकि, उनका सरगना घर पर ताला लगाकर फरार है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। फिलहाल, आरोपियों के सरगना की तलाश की जा रही है।
Hindi News India