Wednesday , January 28 2026
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड : रिश्वत लेते रंगे हाथ पुलिस दरोगा गिरफ्तार

उत्तराखंड : रिश्वत लेते रंगे हाथ पुलिस दरोगा गिरफ्तार

देहरादून। विजिलेंस की टीम द्वारा छापेमारी कर उत्तराखंड पुलिस के दरोगा को गिरफ्तार कर पूरे महकमे को शर्मसार करने वाली कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली में इंद्रजीत राणा धोखाधड़ी के एक मामले की जांच कर रहा था। इसी दौरान उसने 41 सीआरपीसी का नोटिस तामील कराने के नाम पर 20 हजार रुपये की घूस मांगी। मामले की शिकायत देहरादून विजिलेंस तक पहुंची तो विजिलेंस की टीम देहरादून से हरिद्वार पहुंच गई और आरोपी इंद्रजीत सिंह राणा को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की कार्रवाई से अन्य पुलिसकर्मियों में भी हड़कंप मचा रहा।

पुलिस कप्तान अजय सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दारोगा इंद्रजीत सिंह राणा को विजिलेंस ने 20 हजार रुपए लेते हुए ट्रैप किया है। मामले की जानकारी लेकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

About team HNI

Check Also

आरटीआई में खुलासा, हरियाणा में बंट रही उत्तराखंड की सांसद निधि

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज भी ग्रामीण पानी और बुनियादी सुविधाओं के लिए …

Leave a Reply