उत्तराखंड : पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी के आसार
team HNI
February 9, 2021
उत्तरकाशी, उत्तराखण्ड, चर्चा में, देहरादून, पिथौरागढ़, राज्य
136 Views
देहरादून। गढ़वाल-कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों में मंगलवार को मौसम के फिर करवट लेने के आसार हैं। मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।
मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि गढ़वाल के उत्तरकाशी, चमोली व कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं बर्फबारी के भी आसार हैं। प्रदेश के अन्य इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है। मंगलवार को देहरादून में अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 व 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सोमवार को शहर में अधिकतम 24.8 और न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
2021-02-09