नैनीताल: राजभवन मार्ग दरका, दुकानों में घुसा मलबा
team HNI
July 22, 2021
उत्तराखण्ड, चर्चा में, नैनीताल, राज्य
154 Views
- पुलिस ने एहतियातन दुकानों को करवाया बंद
नैनीताल। मूसलाधार बारिश से बुधवार नैनीताल में देर रात राज भवन मार्ग का करीब 20 मीटर हिस्सा दरक गया। सड़क, सुरक्षा दीवार का मलबा नीचे स्थित पालिका बाजार में गिर गया है।
एक दिन पहले नैनीताल की राज भवन रोड के करीब 20 मीटर हिस्से में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई थी। इससे पालिका बाजार की करीब दर्जनभर दुकानों पर संकट खड़ा हो गया था। पुलिस ने दुकानों को बंद करवा दिया। लोक निर्माण विभाग ने अस्थाई रोकथाम के लिए दरार वाले हिस्से को तिरपाल से पाट दिया। साथ ही सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी थी। लेकिन, देर रात करीब 12 बजे सड़क की सुरक्षा दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दुकानों के अंदर तक मलबा नहीं पहुंचा है। कई दुकानों के शटर क्षतिग्रस्त हो गए है। मगर कोई जनहानि नहीं हुई है।
2021-07-22