रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में मॉनसून का कहर जारी है। बारिश के साथ ही पहाड़ों में दुश्वारियां भी बढ़ गई हैं। बारिश के कारण हालात अस्त-व्यस्त हो गये हैं। बरसात के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। लगातार बारिश के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड़ तो केदारनाथ हाईवे भटवाड़ी सैंण में बंद हो गया है। दोनों हाईवे बंद होने से चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। पहाड़ी से निरन्तर मलबा और पत्थर गिर रहे हैं, जिस कारण यहां आवाजाही पूरी तरह से ठप है। मार्ग बंद होने से वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं हैं और जगह-जगह यात्री फंस गए हैं। इसके अलावा तिलवाड़ा-मयाली-घनसाली मोटरमार्ग के पालाकुराली में पेड़ों के गिरने के साथ ही मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा आया है। वहीं, रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे का पानी एक प्राइवेट स्कूल में घुस गया। जिसके कारण स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। मजबूरन स्कूल को बंद करना पड़ा।
भूस्खलन के बाद सड़कें बंद होने से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया गया है। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा यातायात रोके जाने को लेकर सीमावर्ती जनपद पौड़ी और टिहरी से निरन्तर समन्वय स्थापित किया जा रहा है। बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। प्रशासन की ओर से बंद सड़कों को खोलने का काम जारी है, वहीं खराब मौसम मार्ग खोलने की राह में बाधा बन रहा है।
Tags CHAR DHAM LANDSLIDE RAIN RISHIKESH BADRINATH HIGHWAY
Check Also
उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत
नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …