Tuesday , December 17 2024
Breaking News
Home / उत्तराखण्ड / उत्तराखंड रोडवेज ने जारी किए आदेश, अब अधिकृत ढाबों पर ही रुकेंगी बसें…

उत्तराखंड रोडवेज ने जारी किए आदेश, अब अधिकृत ढाबों पर ही रुकेंगी बसें…

देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम ने लंबी दूरी के मार्गों पर बसों के ठहराव समेत यात्रियों के खानपान की सुविधा के लिए विभिन्न मार्गों पर ढाबों का अनुबंध किया है। जिसमें कहा गया है कि रोडवेज की बसें केवल अधिकृत ढाबों पर ही रुकेंगी। अगर ड्राइवर या कंडक्टर मनमर्जी से बस रोकता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल संज्ञान में आया है कि कई ड्राइवर-कंडक्टर बसों का ठहराव अवैध ढाबों या रेस्टोरेंट पर कर रहे हैं, जिससे यात्रियों से खाने के मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। निगम की छवि धूमिल हो रही है। जिसे देखते हुए महाप्रबंधक संचालन पवन मेहरा ने सभी सहायक महाप्रबंधकों को एक पत्र जारी किया है। जिसमें कहा है कि देहरादून-दिल्ली, देहरादून-हरिद्वार-अंबाला, देहरादून-नैनीताल, चंडीगढ़-देहरादून, दिल्ली-नैनीताल, पर परिवहन निगम प्रबंधन ने ढाबे और कुछ रेस्टोरेंट अधिकृत किए हुए हैं।

पत्र में उन्होंने स्पष्ट किया है कि अग्रिम आदेशों या नए ढाबे अधिकृत करने तक पूर्व के अधिकृत ढाबों पर ही रोडवेज बसों का ठहराव किया जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो उक्त ड्राइवर या कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

About team HNI

Check Also

उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत

नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …