रुड़की। आज शुक्रवार को यहां भगवानपुर में दिनदहाड़े एक फैक्ट्री कर्मी को बदमाशों ने चाकुओं से गोद डाला और उससे लाखों रुपए लूट कर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार भगवानपुर में एक फैक्ट्री कर्मचारी बैंक से रुपए निकाल कर वापस जा रहा था। थाने के पास ओवरब्रिज पर बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े उस पर चाकुओं से हमला कर दिया और उससे लाखों रुपए की रकम लूट ली। सूचना मिलने पर आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने इलाके की नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू की, लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं गंभीर रूप से घायल कर्मचारी प्रभाकर बोहरा (45 वर्ष) को रुड़की सिविल अस्पताल लाया गया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। प्रभाकर भगवानपुर माहाड़ी के पास स्थित टिबरीवाल कंपनी का कर्मचारी है। इस मामले में एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि लूट की घटना हुई है, लेकिन कितनी रकम लूटी गई है, इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।
Hindi News India