देहरादून। जिले के डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने आज शनिवार को दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यहां 6 बदमाशों ने व्यापारी की पत्नी और दो नौकरानियों को बंधक बनाकर घर में करीब एक करोड़ की डकैती की डाली और फरार हो गये। बदमाशों के दुस्साहस से पुलिस में हड़कंप मचा है। पुलिस के मुताबिक 6 बदमाशों ने करीब एक घंटे तक लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस के मुताबिक डोईवाला चौक के पास घराट वाली गली में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई व्यापारी शीशपाल अग्रवाल का घर है। जहां शनिवार 15 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे 6 बदमाश घर में जिस वक्त घुसे, उस समय घर में सिर्फ व्यापारी की पत्नी और दो नौकरानियां ही मौजूद थीं। हालांकि आरोपियों के चेहरे घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी दलीप सिंह कुंवर और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मौके पर पहुंच गए।
Check Also
उत्तराखंड: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो लोगों की मौत
नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ रामनगर कोतवाली क्षेत्र …